सुरक्षाकर्मी का वेतन बिल बनाने की एवज में मांगी रिश्वत, वीडीओ गिरफ्तार

Thursday, Jan 30, 2025-01:19 PM (IST)

बांसवाड़ा, 29 जनवरी (मृदुल पुरोहित):  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) बांसवाड़ा की टीम ने बुधवार को भापोर ग्राम विकास अधिकारी प्रभुलाल पारगी को 16 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की बांसवाड़ा इकाई को ग्राम विकास अधिकारी के रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिली थी। जिसमें परिवादी ने बताया कि उसके पिता अटल सेवा केन्द्र भापोर में ठेके के माध्यम से सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं। उसके पिता को पिछले पांच माह का वेतन भुगतान नहीं हुआ। वेतन बिल बनाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी प्रभुलाल पारगी से कई बार गुहार लगाई। जबकि वीडीओ पारगी 25 हजार रुपए की रिश्वत दिए बगैर बिल बनाने को तैयार नहीं थे। हालांकि बाद में उसने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेने पर बिल बनाने की सहमति जता दी थी।

जिसके एवज में बीस जनवरी को उसने चार हजार रुपए ले लिए और बाकी के 16 हजार रुपए लेकर बुधवार को बुलाया था। उसके रिश्वत लेते ही एसीबी उदयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में पहले ही ही एएसपी ऋषिकेश मीना के नेतृत्व में तैयार एसीबी की टीम ने आरोपी प्रभुलाल को दबोच लिया। उससे रिश्वत की 16 हजार रुपए की राशि भी बरामद कर ली। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News