डॉ. सतीश पूनिया का बड़ा बयान: ‘दिल्ली की जनता झूठ और पाखंड से त्रस्त, भाजपा बनाएगी सरकार’

Thursday, Feb 06, 2025-02:36 PM (IST)

जोधपुर, 6 फरवरी 2025 । भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सतीश पूनिया आज जोधपुर दौरे पर रहे । जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए डॉ. सतीश पूनिया ने दिल्ली सरकार और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता पिछले 10 साल से झूठ, पाखंड और फरेब के जाल में फंसी हुई थी। राजधानी में न सिर्फ राजनीतिक प्रदूषण था, बल्कि पर्यावरणीय प्रदूषण भी चरम पर था।

दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी: पूनिया
डॉ. पूनिया ने कहा कि दिल्ली की जनता अब इस आपदा से निजात पाना चाहती है और डबल इंजन की भाजपा सरकार पर भरोसा कर रही है। उन्होंने दावा किया कि केवल भाजपा की सरकार ही दिल्ली को सही मायनों में विकास के रास्ते पर ले जा सकती है। पूनिया ने विश्वास जताया कि दिल्ली में भाजपा की बहुमत की सरकार बनेगी और इसमें कोई संशय नहीं है।

विधानसभा में कांग्रेस के व्यवहार पर तंज
राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायकों के व्यवहार पर बोलते हुए डॉ. सतीश पूनिया ने कांग्रेस को बौखलाया हुआ बताया। उन्होंने कहा,
"कांग्रेस की पैदाइश सत्ता से हुई थी, लेकिन अब सत्ता से बाहर रहने के कारण वे बौखला गए हैं। वे शब्दों की मर्यादा और विपक्ष की भूमिका को भूल चुके हैं। कांग्रेस को अब एक अच्छे विपक्ष की भूमिका निभाने की सीख लेनी चाहिए, क्योंकि वे अनंत काल तक विपक्ष में ही रहने वाले हैं।”

महाकुंभ पर बोले- ‘सनातन पर सवाल उठाने वाले देशद्रोही’
कुंभ को लेकर विपक्ष के हमले पर पूनिया ने तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा, "भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जो आस्था, सनातन संस्कृति, इतिहास और विरासत के आधार पर आगे बढ़ता है। कुंभ केवल आस्था का विषय नहीं है, बल्कि यह एक शोध का विषय भी है।"

उन्होंने आगे कहा कि जो लोग कुंभ की व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं, वे सनातन, भारत और धर्म के द्रोही हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा,
"ऐसे लोगों को न तो ईश्वर माफ करेगा और न ही जनता।"

राजस्थान बजट पर प्रतिक्रिया
राजस्थान के बजट पर बोलते हुए डॉ. पूनिया ने केंद्र सरकार के बजट की सराहना की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुए ऐतिहासिक बजट पेश किया है। उन्होंने 12 लाख रुपये तक की टैक्स रिबेट को बड़ी राहत बताया और कहा कि इससे लाखों करदाताओं को फायदा मिलेगा।

गौरतलब है कि डॉ. सतीश पूनिया ने अपने बयान में दिल्ली सरकार की नीतियों, कांग्रेस की स्थिति और सनातन संस्कृति पर उठ रहे सवालों पर खुलकर जवाब दिया। उन्होंने विश्वास जताया कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी और कांग्रेस विपक्ष में ही रहेगी। साथ ही, उन्होंने कुंभ पर सवाल उठाने वालों को आड़े हाथों लिया और केंद्र सरकार के बजट की तारीफ की।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News