एसआई भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी और विभिन्न परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का बड़ा बयान

Sunday, Sep 15, 2024-02:51 PM (IST)

वाई माधोपुर, 15 सितंबर 2024। राजस्थान में विगत दिनों में हुई विभिन्न परीक्षाओं के पेपर लीक एवं SI भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर सूबे के कैबिनेट मंत्री एवं सवाई माधोपुर विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा लगातार मुखर होकर आवाज उठाते रहे है और आज भी राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद लगातार मुखर है। 

अभी तो मछलियां पकड़ में आई है मगरमच्छ पकड़ में आना बाकी- किरोड़ी 
पेपर लीक और SI भर्ती परीक्षा को लेकर एक बार फिर डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने सवाई माधोपुर में बड़ा बयान दिया है। डॉ. मीणा ने बयान देते हुए कहा कि पेपर लीक और SI भर्ती परीक्षा में अभी तो छोटी मछलियां पकड़ में आई है। अभी तो कई बड़े मगरमच्छों का पकड़ में आना बाकी है। पेपर लीक और SI परीक्षा भर्ती में गड़बड़ी करने वाले किसी भी बड़े मगरमच्छ को नहीं बख्शा जाएगा । 

SI भर्ती परीक्षा में 50 फीसदी लोग फर्जी है- डॉ. किरोड़ी मीणा 
डॉ. किरोड़ी ने कहा कि मेरी नजर में SI भर्ती परीक्षा में 50 फीसदी लोग फर्जी है। जिन बच्चों ने मेहनत की है वह रह गए और आधे से ज्यादा फर्जी लोग भर्ती हो गए। उन्होंने कहा कि SI भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर मैंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। वहीं मंत्री किरोड़ी लाल ने कहा कि SI भर्ती परीक्षा में वृहद स्तर पर गड़बड़ी हुई है। मुख्यमंत्री को इस परीक्षा को रद्द कर दोबारा परीक्षा करानी चाहिये। डॉ. किरोड़ी ने कहा कि वे आगे भी बच्चे के भविष्य को लेकर खिलवाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे और न्याय की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए