प्रतापगढ़ जिला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 55 मोबाइल जब्त, एसपी ने मालिकों को सौंपे मोबाइल

Saturday, Jul 27, 2024-08:51 PM (IST)

प्रतापगढ़, 27 जुलाई 2024 । जिले के विभिन्न इलाकों से गुम या चोरी हुए लगभग 15 लाख रुपए से अधिक कीमत के 55 मोबाइल जब्त कर उनके असली मालिकों को सौंपा गया है। इससे मोबाइल धारकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। मोबाइल पाकर लोगों ने पुलिस को धन्यवाद दिया ।  55 मोबाइल में से कुल 31 मोबाइल कोतवाली पुलिस ने तलाशे है। 

PunjabKesari

मोबाइल पाने के बाद लोगों ने बताया कि वे मोबाइल मिलने की आस छोड़ चुके थे। लेकिन पुलिस की मदद से उन्हें दोबारा उनका मोबाइल मिला है। 

PunjabKesari

जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास ने बताया कि अपराध की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। आए दिन मोबाइल फोन गुम होने व मोबाइल चोरी की घटनाएं सामने आती है। अपराधियों द्वारा ऐसे मोबाइल का उपयोग भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में किया जा रहा है। इन बातों को संज्ञान में आते ही विशेष टीम का गठन कर खोए हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया गया। विशेष टीम द्वारा सर्विलांस के जरिए तकनीकी मदद एवं संबंधित थाना के सहयोग से अलग-अलग स्थानों से 55 मोबाइल फोन को बरामद किया गया। मोबाइल बरामदगी के बाद उनके असली मालिकों का पता लगाकर उन्हें मोबाइल सौंप दिया गया है। वैध कागजात के आधार पर वास्तविक धारकों को उनका मोबाइल सुपुर्द किया गया है। मोबाइल चोरी को रोकने के लिए पुलिस का यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य से जिले की जनता का विश्वास पुलिस के प्रति बढ़ेगा।
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए