भरतपुर: ट्रांसफॉर्मर में ब्लास्ट के बाद हाईटेंशन लाइन गिरी, करंट से युवक की मौत, चार घायल

Thursday, Jul 24, 2025-07:32 PM (IST)

भरतपुर। जिले के वैर तहसील स्थित हथौड़ी गांव के कोली मोहल्ले में बुधवार रात एक भीषण हादसा हो गया। ट्रांसफॉर्मर में आग लगने और हाईटेंशन लाइन गिरने से पूरे मोहल्ले में करंट फैल गया, जिससे 26 वर्षीय युवक अजय सिंह की मौत हो गई। हादसे में एक साल के बच्चे समेत चार लोग झुलस गए, जिनका इलाज जारी है।

करंट की चपेट में आकर अजय की मौत, कूलर छूते ही गिरे

प्रत्यक्षदर्शी जितेंद्र के अनुसार, रात 8 से 9 बजे के बीच अचानक ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट हुआ और ऊपर से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन का तार टूटकर गिर गया। इसके बाद पूरे मोहल्ले में करंट फैल गया।

अजय सिंह अपने घर में कूलर चला रहा था, तभी वह कूलर को छूते ही करंट की चपेट में आ गया। परिजन तुरंत उसे वैर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घायलों में एक साल का बच्चा भी शामिल

हादसे में जीवन सिंह (70), विनय सिंह (50), कल्पना (20) और एक वर्षीय बच्चा झुलस गए हैं। चारों का इलाज वैर अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। करंट के डर से लोग घरों से बाहर निकल आए।

कलेक्टर पहुंचे अस्पताल, दिए बेहतर इलाज के निर्देश

घटना की सूचना मिलते ही भरतपुर जिला कलेक्टर कमर चौधरी तुरंत आरबीएम अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात की और चिकित्सकों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया।


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News