गृह राज्य मंत्री बेढम ने नगर विधानसभा को दी ₹9741.28 लाख की सौगात, 76.83 किलोमीटर की 11 सड़कों का किया लोकार्पण व शिलान्यास

Sunday, Jul 27, 2025-06:54 PM (IST)

डीग/भरतपुर, 27 जुलाई 2025। गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म शनिवार को नगर विधानसभा आए। यहां आयोजित कार्यक्रमों में गृह राज्य मंत्री बेढ़म ने नगर विधानसभा को कई सौगातें दी। इनमें ₹9741.28 लाख की योजनाओं से 11 सड़कों का निर्माण शामिल है। इस दौरान उन्होंने सभी 11 सड़क मार्गों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। बेढम के दौरे के दौरान उनका जगह-जगह पर स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया एवं आभार प्रकट किया। गृह राज्य मंत्री ने ग्रामीणों से संवाद कर नगर में हो रहे विकास कार्यों के बारे में पूछा तो लोगों ने खुशी एवं संतुष्टि जाहिर की। क्षेत्र में बालिकाओं की शिक्षा में सुधार, सुरक्षा और सशक्तिकरण सुनिश्चित करने के लिए गृह राज्य मंत्री द्वारा ₹18.95 करोड़ रुपए की लागत से श्री देवनारायण आवासीय बालिका विद्यालय पसोपा का शिलान्यास किया गया। श्री बेढ़म ने कहा कि यह विद्यालय बालिकाओं को बेहतर शैक्षणिक अवसर प्रदान करते के साथ ही उन्हें सुरक्षित वातावरण में रहने और सीखने की सुविधा सुनिश्चित करेगा तथा सामाजिक-आर्थिक बाधाओं को दूर करने में लाभदायक साबित होगा। उन्होंने कहा कि आवासीय विद्यालय बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे, जिससे उनकी साक्षरता दर में ओर अधिक वृद्धि होगी एवं वे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बेहतर रूप से तैयार होंगी।

इस अवसर पर बेढम द्वारा परमदरा, सेऊ, खोह, चुल्हैरा, अढावली तिराहा, पसोपा, घमूडकी, बासबुर्जा, पालका, बैरु, दौराला एवं भावली गांव का भ्रमण कर 11 सड़क मार्गों का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया। इनमें परमानेंट रेस्टोरेशन 2024-25 योजना के अंतर्गत 42.80 लाख रुपए की लागत से परमदरा से गुहाना तक 2 किलोमीटर लंबी सड़क मार्ग, 21.40 लाख रुपए की लागत से सम्पर्क सडक चुल्हेरा में 1 किलोमीटर लंबी सड़क मार्ग एवं 75.54 लाख रुपए की लागत से डीग सीकरी रोड से पहलवाडा तक 3.53 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास व लोकार्पण शामिल है। बजट घोषणा 2024-2025 के तहत 2130 लाख रुपए की लागत से खोह से बरसाना (उत्तर प्रदेश की सीमा तक) वाया सेऊ, धमारी, नाहराचैथ 15 किलोमीटर लंबी सड़क, 18.95 करोड़ रुपए की लागत से श्री देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय पसोपा, 5100 लाख रुपए की लागत से पान्हौरी से बासबुर्जा बाया ककडा, पाडला, पाटका, बेरू, खेस्ती एवं फूटाकी तक 42 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। 

वहीं मिसिंग लिंक 2024-2025 योजना के तहत 184.14 लाख रुपए की लागत से खोह से अढावली तिराहा तक 5 किलोमीटर लंबी सड़क, 74 लाख रुपए की लागत से इमलारी से पालका तक 2 किलोमीटर लंबी सड़क, 72 लाख रुपए की लागत से पालका से पटवन बिहार तक 2 किलोमीटर लंबी सड़क एवं मिसिंग लिंक 2025-2026 योजना में 112.40 लाख रुपए की लागत से दौराला से पक्की तक 3 किलोमीटर लंबी सड़क का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। मिसिंग लिंक नॉनपैचेवल 2025-26 के तहत 19 लाख रुपए की लागत से बूडली रोड से घमूडकी तक 1 किलोमीटर लंबी सड़क एवं 2024-2025 एडिशनल एसआर टू रोड योजना में 15 लाख रुपए की लागत से सीसी कार्य भावली .30 किलोमीटर का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। उल्लेखनीय है कि गृह राज्य मंत्री श्री बेढ़म के कर कमलों से 171 लाख रुपए की लागत से कल दिनांक 27 जुलाई, रविवार को नगर विधानसभा में तीन ओर सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा। श्री बेढ़म ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत बनने जा रही यह सड़के न केवल एक ग्राम को दूसरे ग्राम तक जोड़ेंगी परंतु गांवों में आर्थिक विकास, सामाजिक संपर्क, और बेहतर जीवन स्तर भी सुनिश्चित करेंगी।
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News