भरतपुर में विभिन्न जगह किया गया सौंदर्यकरण |

10/6/2023 1:49:55 PM

भरतपुर में राजस्थान नगरी आधारभूत विकास परियोजना के अंतर्गत शहरी सौंदर्यकरण किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें राजस्थान नगरी आधारभूत विकास योजना के अंतर्गत भरतपुर शहर में विभिन्न जगह सौंदर्य करण किया गया जिसमें की हेरिटेज लाइटिंग भी लगाई गई जहां तक मंदिर सर्किल पर सौंदर्य करण किया गया वह हेरिटेज लाइटिंग लगाई गई मंदिर के अग्रभाग पर हेरिटेज लाइटिंग के कार्यकाल पर तहत की शिक्षा आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने किया भाई भरतपुर के गंगा मंदिर, लक्ष्मण मंदिर, किला स्थित संग्रहालय मैं राजस्थान नगरिया आधारभूत विकास परियोजना के अंतर्गत लाइट लगाई गई वही सौंदर्य करण भी किया गया जिसका लोकार्पण तकनीकी शिक्षा आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने किया मंदिरों की रौनक देखने के लिए लोग दर-दर से आ रहे हैं भाई मंदिरों में हेरिटेज लाइटिंग लगने से मंदिरों का स्वरूप देखने दिखाने लायक लग रहा हैइस मोके पर संभागीय आयुक्त सामर मल वर्मा, जिला कलेक्टर लोक बंधु, भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, नगर निगम उपमहापौर गिरीश चौधरी, अधिवक्ता श्रीनाथ शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव कमल राम मीणा, पाषर्दगण मौजूद रहे |

Afjal Khan

Advertising