बंशीलाल कटारा ने किया फसल खराबे व क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण

Thursday, Sep 11, 2025-06:50 PM (IST)

डूंगरपुर। लगातार हो रही बारिश से मेवाड़ा क्षेत्र में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, वहीं कई कच्चे मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसी सिलसिले में बंशीलाल कटारा ने मंगलवार को प्रभावित गांवों का दौरा किया और हालात का जायजा लिया।

उन्होंने ग्राम पंचायत शरम, मेवाड़ा और वीरपुर पंचायत में पहुंचकर किसानों से बातचीत की और खेतों में जाकर फसल खराबे का निरीक्षण किया। मेवाड़ा पंचायत में गिरदावर जयकीर्ति वरहात भी उनके साथ मौजूद रहे।

इसी दौरान ग्राम पंचायत शरम में वलमा पिता मनसा ननोमा के बारिश से क्षतिग्रस्त हुए कच्चे मकान का भी अवलोकन किया गया। निरीक्षण के समय गिरदावर हांजू देवी ननोमा, पटवारी जयेश कलाल, छगन आमलिया, संजय रोत, हितेश जी और मगन जी भी उपस्थित रहे।

कटारा ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से आवश्यक सहायता सुनिश्चित करने का आग्रह किया और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News