सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग ) संवीक्षा परीक्षा-2021, आयोग ने जारी की रेनल ट्रांसप्लांटेशन (यूरोलॉजी) के साक्षात्कार हेतु सफल अभ्यर्थियों की सूची

Wednesday, Jul 16, 2025-06:43 PM (IST)

अजमेर, 16 जुलाई 2025। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग ) संवीक्षा परीक्षा-2021 के अंतर्गत सुपर स्पेशियलिटी- रेनल ट्रांसप्लांटेशन (यूरोलॉजी) के 9 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु सफल घोषित किया गया है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव ने बताया कि उक्त विषयों की विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जांच उपरांत अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु सफल घोषित किया गया है। साक्षात्कार की तिथि के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को यथा समय अवगत करवा दिया जाएगा।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News