विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया निर्माण कार्य का शुभारम्भ, लोहागल से जनाना अस्पताल तक 6 लेन बनेगी सड़क, 20.28 करोड़ आएगी लागत
Monday, Aug 18, 2025-07:14 PM (IST)

अजमेर, 18 अगस्त 2025। सीकर, परबतसर और पुष्कर बाइपास सहित जनाना अस्पताल जाने वाले हजारों लोगों के लिए राहत भरी खबर है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाई जा रही लोहागल तिराहे से जनाना अस्पताल 6 लेन सड़क कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। यह सड़क 20.28 करोड़ रूपये की लागत से बनेगी। इसमें डामर व सीसी सड़क, नालियां व डिवाइडर बनाएं जाएंगे।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की यह सड़क जनाना अस्पताल जाने वाली मुख्य सड़क है। अस्पताल जाने वाली गर्भवती महिलाओं को सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शास्त्री नगर से लोहागल तिराहे तक सड़क सुधारी जा चुकी है। आगे की सड़क क्षतिग्रस्त होने, झटके लगने, और खड्डे होने से गर्भवती महिलाओं को परेशानी होती है। साथ ही यह सड़क सीकर, परबतसर, नागौर और पुष्कर बाईपास पर आने जाने वाले वाहनों और इस रोड पर पड़ने वाले दर्जनों गांवों के लिए भी महत्वपूर्ण रोड है। ऎसे में इस सड़क को सुधारा जाना अति आवश्यक था।
देवनानी ने कहा कि अजमेर आज एक नई करवट ले रहा है। लोहागल क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए जा चुके हैं। ग्राम के विद्यालय के कायाकल्प से लेकर राज्य के चुनिंदा संस्कृत कॉलेजों में से एक यहीं खोला गया है। क्षेत्र को पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए बीसलपुर लाइन से जल भंडारण के लिए लोहागल में बड़ा रिजर्वायर बनाया जाएगा। इसी प्रकार कोटड़ा एवं फॉयसागर में भी रिजर्वायर बनाया जाएगा। इन तीनों रिजर्वायर के माध्यम से अजमेर उत्तर को नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित होगी। साथ ही अजमेर को बीसलपुर से 5 टीएमसी से बढ़ाकर 7.5 टीएमसी जल उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अजमेर उत्तर में विद्युत आपूर्ति के लिए गैस आधारित जीएसएस भी स्थापित किया जाएगा। आमजन की सुविधाओं के लिए जल, विद्युत और सड़क जैसे मूलभूत विकास कार्य प्राथमिकता पर किए जा रहे हैं। यह सड़क राजमार्ग के समकक्ष होगी और नागौर आने-जाने वाले आगंतुकों के लिए यह एक नया बदलता अजमेर प्रस्तुत करेगी। डिवाइडर और नालों सहित यह सड़क 20 करोड़ की लागत से निर्मित होगी। इसका निर्माण कार्य भी निर्धारित समय में पूर्ण किया जाएगा। पिछले डेढ़ वर्ष में ही अजमेर में करोड़ों रूपए की लागत से सड़कों और नालों का निर्माण कार्य किया गया है।
देवनानी ने कहा कि इस क्षेत्र में विकास के अन्य आयामों में आईटी पार्क में स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। काजीपुरा क्षेत्र में रमणीय लेपर्ड सफारी भी विकसित की जाएगी। अजमेर को श्रेष्ठ बनाने के लिए शिक्षा, चिकित्सा और परिवहन सुविधाओं का व्यापक विकास किया जा रहा है। इंजीनियरिंग कॉलेज का उन्नयन कर उसे आईआईटी की तर्ज पर विकसित करने का कार्य भी शुरू हो चुका है। इस कार्यकाल में प्रारंभ किए गए अधिकांश कार्य अब धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई देंगे।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक तथा स्पीकर हेल्प डेस्क जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में संचालित हो रही है। इससे पाँच हजार से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त एक रुपये में भोजन की योजना भी चलाई जा रही है। यह सब कार्य आमजन के सहयोग और सहभागिता से संभव हो पाया है।
कार्यक्रम में मंच संचालन लोकेंद्र सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, पंचायत समिति सदस्य अरुणा टाक, मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह, राजेश शर्मा, भगवान सिंह रावत, पार्षद भारती श्रीवास्तव, संजय चौहान, अजीत सिंह, मुकेश नाथ, सरपंच पूजा गुर्जर, छगन सिंह, बजरंग शर्मा, जय सिंह रावत, सुनील मेघवाल, हीरा सिंह रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।