जोधपुर में अनिता चौधरी हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को कोर्ट ने सात दिन के रिमांड पर भेजा

Saturday, Nov 16, 2024-02:36 PM (IST)

 

जोधपुर, 16 नवंबर 2024 । अनिता चौधरी हत्याकांड को लेकर मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को रिमांड अवधि खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया गया । इस दौरान पुलिस ने फिर से गुलामुद्दीन की रिमांड अवधि मांगी । हालांकि पुलिस ने आरोपी का 10 दिन का रिमांड मांगा, लेकिन कोर्ट ने महज 7 दिन के रिमांड पर भेजा है । 

वहीं पुलिस की ओर से आरोपी गुलामुद्दीन का पॉलीग्राम टेस्ट करने की भी अर्जी लगाई । लेकिन कोर्ट की ओर से पॉलीग्राम टेस्ट को लेकर कोई फैसला नहीं दिया गया । 

इसके अलावा गुलामुद्दीन के अधिवक्ता मोहम्मद अली राव ने दलीलें पेश करते हुए कहा कि आरोपी गुलामुद्दीन को पुलिस थर्ड डिग्री टॉर्चर किया जा रहा है, जो की नियमावली के तहत नहीं है । इसके अलावा गुलामुद्दीन का मेडिकल टेस्ट भी पुलिस की ओर से नहीं करवाया जा रहा है ‌। जिस पर कोर्ट ने पुलिस से कहा कि समय पर मुलजिम का मेडिकल टेस्ट करवाया जाए और थर्ड डिग्री टॉर्चर भी नहीं किया जाए । 

PunjabKesari

वहीं गुलामुद्दीन के अधिवक्ता ने कहा कि पुलिस की ओर से लगातार रिमाड लिया जा रहा है, लेकिन पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है । वहीं गुलामुद्दीन के अधिवक्ताओं ने पुलिस कस्टडी का विरोध भी किया, इसके बावजूद कोर्ट ने 7 दिन की रिमांड अवधि पर भेजने के आदेश जारी किए हैं । 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News