आक्रोशित किसानों ने खाद वितरण की पर्ची कटवाने के दौरान पुलिस के साथ की धक्का मुक्की
Monday, Sep 23, 2024-08:15 PM (IST)
डीग/भरतपुर, 23 सितंबर 2024 । जिले में रबी की फसल बुवाई के लिए नगर क्षेत्र के किसानों को डीएपी खाद वितरण के लिए पुलिस थाना नगर परिसर में किसानों व महिलाओं की सोमवार को सुबह से भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई,जहां पुलिस की देखरेख में डीएपी खाद का विरतण के लिए पर्ची कटवाने के लिए किसान व महिलाओं की लाइन लगवाई गई । क्रय-विक्रय सहकारी समिति के कर्मचारियों के देरी से आने पर थाना परिसर पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई ।
डीएपी खाद वितरण के लिए थाने पर किसानों व महिलाओं की लाइन लगवाने के दौरान पहले तो आपस में किसानों में झड़प हो गई बाद में पुलिस द्वारा व्यवस्था संभालने के दौरान किसानों ने पुलिस के साथ ही धक्का मुक्की कर दी एवं एक युवक द्वारा पुलिस व तहसीलदार अंकित गुप्ता के साथ धक्का मुक्की व अभद्रता करने पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर हवालात में बंद कर दिया,थाना परिसर में किसान को एक आधार कार्ड चार डीएपी के कट्टे 1350 रुपए प्रति कट्टा की पर्ची काटी जा रही है