अलवर में मोहर्रम के दौरान पुलिसकर्मी पर हमला, 3 शातिर हमलावर गिरफ्तार
Friday, Jul 11, 2025-02:57 PM (IST)

मोहर्रम के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात एक पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला करने वाले तीन शातिर आरोपियों को अलवर जिले की शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन के निर्देशन में की गई। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को फिलहाल बापर्दा रखा गया है और अन्य फरार हमलावरों की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, 6 जुलाई को सुबह लगभग 10:50 बजे एक पुलिसकर्मी मोहर्रम त्यौहार के आयोजन स्थल कर्बला मैदान, शिवाजी पार्क में बैरिकेडिंग और व्यवस्था देखने के लिए पहुंचे थे। दशहरा मैदान के सामने उनकी कार के आगे अचानक कुछ युवक आ गए। इनमें से 4-5 लड़के लाठी-डंडों से लैस थे और उन्होंने रास्ता रोक लिया। जब पुलिसकर्मी ने यातायात व्यवस्थित करने की कोशिश की, तो युवकों ने उसे धमकाते हुए कहा, “तू होगा पुलिस वाला, तेरी अकड़ अभी निकालते हैं।”
इसके बाद लगभग 20-25 लोगों की भीड़ ने पुलिसकर्मी की कार पर हमला किया और उसे पीटना शुरू कर दिया। जैसे ही पुलिसकर्मी कार से बाहर निकला, भीड़ ने उसका पीछा कर उसे बुरी तरह से पीटा। इस हमले में पुलिसकर्मी को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। तुरंत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायल साथी को बचाया।
घटना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह के सुपरविजन, वृत्ताधिकारी अंगद शर्मा के निर्देशन और एसएचओ विनोद सामरिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने आसूचना संकलन और तकनीकी साधनों की मदद से तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान सधिक उर्फ सद्दीक (19), मोहम्मद कैफ उर्फ नंदू खान (21), और साहिद अली उर्फ बल्ला (18) के रूप में हुई है। ये सभी अलवर जिले के निवासी हैं।
टीम में एसएचओ के साथ सहायक उप निरीक्षक दयाराम, हेड कांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल मूलचंद, रिंकू, महेंद्र, प्रीतम, जान मोहम्मद, दीन मोहम्मद, विक्रम, नरेंद्र, मुकेश और साइक्लोन सेल के कांस्टेबल लोकेश भी शामिल थे। पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।