चिकन रेट को लेकर विवाद बना दोहरा हत्याकांड: अजमेर में चाचा-भतीजे की निर्मम हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
Thursday, Jul 17, 2025-08:48 PM (IST)
अजमेर। शहर में चिकन के दाम को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद दोहरे हत्याकांड में तब्दील हो गया। रामगंज क्षेत्र स्थित पाकीजा मीट शॉप पर हुए हमले में चाचा और भतीजे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात ने शहर में सनसनी फैला दी।
पुलिस ने अब इस मामले में मुख्य आरोपी यूसुफ कुरैशी और उसके भाई एहसान कुरैशी सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य आरोपी लियाकत अस्पताल में भर्ती है और उसे डिटेन कर लिया गया है।
वारदात की पृष्ठभूमि
पुलिस के अनुसार, मीट के रेट 135 से 145 रुपए प्रति किलो करने को लेकर दो पक्षों के बीच वॉट्सऐप पर बहस हुई थी। बहस ने गंभीर रूप लेते हुए 50-60 लोगों की भीड़ को उकसा दिया, जो गाड़ियों में भरकर दुकान पर पहुंची और हमला कर दिया।
हमलावरों ने दुकान से भी चाकू उठाकर हमला किया। घटनास्थल से कई हथियार जब्त किए गए हैं। एफएसएल जांच जारी है।
पुलिस की कार्रवाई
एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ और थाना प्रभारी डॉ. रवीश सामरिया ने प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में:
-
यूसुफ कुरैशी (28)
-
एहसान कुरैशी (32)
-
इमरान कुरैशी (23) शामिल हैं।
शहर में दहशत का माहौल
इस दोहरे हत्याकांड के बाद अजमेर शहर में तनाव और दहशत का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है।
