पश्चिम बंगाल डॉक्टर की हत्या के बाद मामले ने पकड़ा तूल, डॉक्टर्स सामूहिक अवकाश पर, चिकित्सा व्यवस्थाओं का बीएसएफ ने संभाला मोर्चा

Saturday, Aug 17, 2024-04:07 PM (IST)

जैसलमेर, 17 अगस्त 2024 । पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या के बाद जहां देशभर में डॉक्टर्स विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर के जवाहिर चिकित्सालय के डॉक्टर भी विरोध जता रहे हैं। सीनियर डॉक्टर जहां सामूहिक अवकाश पर हैं वहीं जूनियर डॉक्टर इमरजेंसी सेवाएं दे रहे हैं। ऐसे में जिले के सबसे बड़े अस्पताल में हालात न बिगड़े । इससे पहले ही सरहद की रखवाली करने वाले बीएसएफ के डॉक्टर ने मोर्चा संभाला है। 

PunjabKesari

फर्स्ट डिफेंस ऑफ लाइन कहीं जाने वाली बीएसएफ में तैनात डॉ.हेमन्त जीनगर इमरजेंसी सेवा दे रहे हैं। बीएसएफ में तैनात डॉक्टर साहब का कहना है कि जहां सरहद पर दुश्मन के हर वार का हम मुंह तोड़ जवाब देने को तैयार रहते हैं। ऐसे में कई बार युद्ध की स्थितियों में हमारे साथियों के लिए भी हमें सेवाएं देनी पड़ती है। बीएसएफ की सेवा के साथ ही आमजन की सेवा करना हमारा कर्तव्य है और उसके लिए बीएसएफ सदैव तैयार है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि जवाहिर हॉस्पिटल की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन की तरफ से बीएसएफ सेना के चिकित्सकों को बुलाया गया है। शनिवार सुबह से ही बीएसएफ के चिकित्सक अस्पताल पहुंच चुके हैं। और ओपीडी के साथ-साथ विशेषज्ञ चिकित्सको ने अन्य मरीजों की जांच व उपचार करना शुरू कर दिया है। बीएसएफ डॉक्टर हर बार की तरह इस बार भी चिकित्सालय में सेवाएं दे रहे है और जिलेवासियों को राहत पहुंचा रहे हैं। 

PunjabKesari

वहीं डॉक्टर्स की हड़ताल को देखते हुए कोई हिंसात्मक घटना नहीं हो, इसको देखते हुए जवाहिर अस्पताल में पुलिस सुरक्षा का भी कड़ा जाब्ता नजर आ रहा है। अब पुलिस की कड़ी सुरक्षा के साथ डॉक्टर जो हैं मरीज को चेक कर रहे हैं। मरीजों की  कतारें कम होती नजर नहीं आ रही है। जिस जज्बे से यह सीमा की रखवाली करते हैं, इस जज्बे के साथ ये सेना के डॉक्टर  मरीज का इलाज कर रहे हैं।


 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए