भजनलाल के बाड़मेर दौरे के बाद, फिर गर्माई रिफायनरी पर सियासत !
Saturday, Jan 11, 2025-02:22 PM (IST)
जोधपुर प्रवास पर कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना, रिफाइनरी प्रोजेक्ट पर दी सफाई
कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने आज जोधपुर प्रवास के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कई अहम मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की। सबसे पहले उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया और उनके योगदान को याद किया।
रिफाइनरी प्रोजेक्ट पर कांग्रेस पर निशाना
पटेल ने जोधपुर रिफाइनरी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस की बयानबाजी पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इतिहास याद करना चाहिए और स्वीकार करना चाहिए कि रिफाइनरी प्रोजेक्ट के मामले में राजस्थान के साथ कितना अन्याय हुआ। उन्होंने कहा, "मैं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने कांग्रेस कार्यकाल के दौरान हुए खराब समझौतों को ठीक कर राजस्थान के खजाने के 40,000 करोड़ रुपये बचाए।"
रिफाइनरी का काम अंतिम चरण में
उन्होंने बताया कि रिफाइनरी का काम अब अंतिम चरण में है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में प्रोजेक्ट साइट का दौरा किया था और घोषणा की थी कि अगले दो महीनों में रिफाइनरी का काम पूरी तरह सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा। पटेल ने कहा, "अशोक गहलोत जी ने 31 दिसंबर 2023 तक रिफाइनरी का काम पूरा करने का वादा किया था, लेकिन कांग्रेस कार्यकाल में कुछ भी ठोस काम नहीं हुआ। अब हमारी सरकार उस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतार रही है।"
कांग्रेस को दी नसीहत
पटेल ने कांग्रेस को अनावश्यक बयानबाजी से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा, "जिनके कार्यकाल में कोई काम नहीं हुआ और जो जनता को केवल झूठे वादे करते रहे, उन्हें अब टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। मैं कांग्रेस नेताओं से निवेदन करता हूं कि वे पहले यह बताएं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में राजस्थान के लिए क्या किया।"
विकास पर सरकार का जोर
मंत्री पटेल ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार की बजट घोषणाओं को तेजी से धरातल पर उतारा जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जितने भी विकास कार्य शेष हैं, उन्हें जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा, "हमारा संकल्प है कि राजस्थान के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और जनता से किए वादों को पूरा करेंगे।"
जोधपुर प्रवास के दौरान मंत्री जोगाराम पटेल ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि सरकार रिफाइनरी सहित सभी विकास परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। कांग्रेस की आलोचना को उन्होंने सिरे से खारिज करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा।