ओपन स्कूल की परीक्षा में बैठी डमी अभ्यर्थी और दलाल गिरफ्तार, कोतवाली थाना पुलिस की कार्रवाई

Wednesday, Nov 06, 2024-08:29 PM (IST)

 

बांसवाड़ा, 6 नवम्बर 2024 । राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की परीक्षा में एक डमी अभ्यर्थी पकड़ने के मंगलवार को सामने आए मामले में पुलिस ने डमी अभ्यर्थी सहित एक दलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार कार्यवाहक केंद्राधीक्षक कौशिक पुत्र देवेन्द्र प्रसाद भट्ट निवासी भीलूड़ा ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी। 

इसमें बताया कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की एनआईओएस सैद्धांतिक परीक्षा अक्टूबर-नवम्बर हो रही है। उसे पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय बांसवाड़ा का कार्यवाहक केंद्राधीक्षक नियुक्त किया गया है। चार नवम्बर के सांयकालीन सत्र में भौतिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा कक्ष संख्या 12 में परीक्षार्थी सोनल सोनी पुत्री मुकेश सोनी का रोल नंबर दर्ज था। सभी परीक्षार्थियों के कक्ष में उपस्थित होने और परीक्षा समय आरंभ होने के कुछ देर बाद वीक्षक पूजा जोशी और शक्तिसिंह ने उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षार्थियों की ओर से किए गए इंद्राज की जांच की। एक टेबल पर बैठी परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिका में सोनल सोनी के स्थान पर रंजना लिखा था। परीक्षार्थी ने पूछने पर स्वयं का नाम भी रंजना बताया, किंतु उसके पास सोनल सोनी का आधार कार्ड मिला। डमी अभ्यर्थी मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस ने रिपोर्ट के बाद प्रकरण दर्ज किया।

अनुसंधान अधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक बांसवाड़ा गोपीचंद मीणा ने बताया कि मामले में जांच के बाद डमी अभ्यर्थी रंजना के साथ ही सरेड़ी बड़ी निवासी दलाल संतोष कटारा को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में संतोष ने पुलिस को बताया कि वह सोनल सोनी के पति के मेडिकल स्टोर पर काम करता है। वह सोनल को परीक्षा में उत्तीर्ण कराने के लिए मोटर साइकिल पर परीक्षा केंद्र पर रंजना को लेकर आया था। मामले में सोनल सोनी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए