भीलवाड़ा में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई, 73 किलो 220 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद

Monday, May 19, 2025-10:48 AM (IST)

भीलवाड़ा, 19 मई 2025 । भीलवाड़ा में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने की लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसी के तहत मांडल थाना पुलिस ने एक कंटेनर से 73 किलो 220 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है । पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। 

व्हाइट प्लास्टिक के कट्टों में भरा था डोडा चूरा 
मामला मांडल थाना क्षेत्र का है,थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि गश्त के दौरान कान्स्टेबल दिनेश ने बताया कि नेशनल हाईवे 48 पर भीलवाड़ा से जयपुर जाने वाली लेन पर शाहपुरा तिराहे पर एक डाउट फूल ट्रेलर को रुकवा कर तलाशी ली गई तो उसमें दो सफेद रंग के कट्टों में अफीम डोडा चूरा पाया गया। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से अफीम डोडा चुरा के बारे में पूछा तो उसने कोई प्रापर जवाब नहीं दिया। 

इन्वेस्टिगेशन जारी 
थाने लाकर इसका वजन करवाया तो यह 73 किलो 220 ग्राम पाया गया। पुलिस ने अवैध डोडा चूरा जब्त करते हुए वारदात में काम में लिया अशोक लीलैंड कंटेनर को जब्त कर ड्राइवर प्रदीप (42) पिता रामपाल सोनी निवासी चंडीगढ़ को गिरफ्तार किया। पुलिस इस आरोपी युवक से अवैध डोडा चूरा लाने ले जाने संबंधित डिटेल इन्वेस्टिगेशन में लगी है। 

ये थे टीम में शामिल 
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में मांडल थाना प्रभारी राजपाल, कॉन्स्टेबल सत्यवीर,समर सिंह, दिनेश, रमेश, रामप्रसाद और संपत शामिल रहे। 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News