अमरेश्वर कुंड में डूबने से करौली के युवक की मौत,पैर फिसलने के कारण कुंड में चट्टानों के बीच फंसा युवक

Sunday, Aug 18, 2024-01:48 PM (IST)

सवाई माधोपुर, 18 अगस्त 2024। सवाई माधोपुर में विगत दिनों हुई बारिश के चलते रणथम्भौर के नाले और झरने शबाब पर है। ऐसे रणथंभौर के इन पिकनिक स्थलों पर पिकनिक मनाने के लिए अच्छी खासी तादाद में लोग पहुंच रहे हैं। लेकिन इन पिकनिक स्थलों पर अब हादसे भी सामने आने लगे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को रणथंभौर स्थित अमरेश्वर महादेव मंदिर कुंड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया । मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक करौली जिले की छितर की झोपड़ी निवासी 25 वर्षीय सुनील गुर्जर पुत्र अतर सिंह गुर्जर बताया गया है । 

दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था युवक
कोतवाली थानाधिकारी राजवीर सिंह के मुताबिक मृतक युवक अपने 5-6 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने रणथंभौर आया था। सभी दोस्त रणथंभौर के अमरेश्वर महादेव मंदिर कुंड पर पहुंचे और कुंड में नहाने लगे। नहाने के दौरान ही सुनील गुर्जर कुंड के गहरे पानी में चला गया और डूब गया । इस दौरान उसके साथ में नहा रहे उसके दोस्तों ने बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन वो कुंड की चट्टानों के बीच फंस गया और पानी में डूब गया । 

सिविल डिफेंस की टीम ने कुंड से निकाला युवक का शव
युवक के कुंड में डूबने की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश में कुंड में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सिविल डिफेंस की टीम ने करीब पांच से सात मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को कुंड के गहरे पानी से बाहर निकाल लिया और अस्पताल पहुंचाया । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । कोतवाली पुलिस की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों को पोस्टमार्टम कराकर शव सौंप दिया है । ऐसे में फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है । 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News