भाड़ौती-मथुरा हाईवे पर मोरेल पुलिया पर चली पानी की चादर, पानी के तेज बहाव में बह गया बाइक सवार, ग्रामीणों ने निकाला सुरक्षित

Saturday, Aug 17, 2024-06:04 PM (IST)

सवाईमाधोपुर, 17 अगस्त 2024 । जयपुर जिले में हुई भारी बारिश के चलते दौसा और सवाई माधोपुर जिले की सीमा पर स्थित मोरेल बांध ओवरफ्लो हो चुका है। मोरेल बांध के ओवरफ्लो होने से मोरेल नदी में लगातार पानी बढ़ रहा है। जिसके चलते एक बार फिर सवाई माधोपुर-गंगापुर सिटी मार्ग पर बहतेंड़ गांव के समीप मोरेल नदी की पुलिया पर दो फीट से अधिक पानी की चादर चल रही है। जिसमें लोग जान जोखिम में डालकर रास्ता पार कर रहे हैं। ऐसे में मोरेल पुलिया पर आज एक बड़ा हादसा सामने आया। जहां पुलिया पार करते समय पानी के तेज बहाव में एक युवक बाइक सहित बह गया। 

हालांकि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए पानी में बहे युवक को सुरक्षित मोरेल नदी से बाहर निकाल लिया और जेसीबी की सहायता से बाइक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। घटना की सूचना के बाद मलारना डूंगर व बाटोदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मोरेल नदी की पुलिया पर हो रही भीड़ को खदेड़ा गया। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि जयपुर सहित मोरेल बांध के कैचमेंट एरिया में लगातार हुई बारिश के चलते बांध में पानी की आवक बढ़ रही है। जिसके चलते मोरेल बांध से लगातार वेस्ट वेयर के जरिए पानी निकाला जा रहा है। जिससे मोरेल नदी एक बार फिर उफान पर चल रही है। जिसके चलते गंगापुरसिटी-सवाई माधोपुर मार्ग पर एक बार फिर यातायात थमने वाला है । फिलहाल मोरेल नदी की पुलिया पर दो फीट से अधिक पानी की चादर चल रही है। जिसमें लोग जान जोखिम में डालकर अपने वाहनों को निकाल रहे हैं। 

इसी के चलते काजी कुंडली निवासी मनकेश मीना पुत्र रामजीलाल मीणा मलारना डूंगर अस्पताल से अपने घर जा रहा था। इसी दरमियान मोरेल नदी की पुलिया पार करते समय वह पानी के तेज बहाव में बाइक सहित बह गया। गनीमत यह रही की मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए युवक को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया। जिसके चलते बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल एक तरफ बाटोदा थाना पुलिस को तैनात किया गया। तो वहीं दूसरी तरफ मलारना डूंगर थाना पुलिस के जवान लगातार लोगों से समझाइश करने में जुटे हुए हैं। ताकि कोई जनहानि नहीं हो और लोग पानी के बहाव से दूर रहे।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News