अलवर में 12 साल के बच्चे के साथ कुकर्म का मामला आया सामने, मुकदमा दर्ज
Wednesday, Dec 11, 2024-06:22 PM (IST)
अलवर, 11 दिसंबर 2024 । अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मालाखेड़ा गेट से अपने घर आ रहे 12 वर्षीय बच्चे के साथ कुकर्म किया । जानकारी के अनुसार कक्षा सातवीं कक्षा में पढ़ाई करता है। जो की मंगलवार शाम को 4 बजे अपने मालाखेड़ा गेट के सरकारी स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपने छोटे भाई के साथ वापिस घर लौट रहे थे। तभी पीड़ित बच्चे को वही गली में 2 लड़के जबदस्ती पकड़कर पास के खण्डर में ले गये, जहां उसके साथ अनैतिक कार्य को अंजाम दिया गया।
जब छोटा भाई घर पहुंचा तो घर वालों को सूचना दी गई कि भाई को कोई 2 लड़के जबरदस्ती कहीं ले गए । जिसकी सूचना के बाद परिवार के लोगों ने बच्चे को तलाशना चाहा तो काफी समय बाद बच्चा उन्ही दोनों लड़कों के साथ आता हुआ दिखाई दिया। लेकिन उन दोनों लड़कों ने बच्चे को डरा धमका दिया था। कि अगर किसी को बताया तो तेरे को जान से मार देंगे।
लेकिन जब बच्चा घर पहुंचा तो उसके बाद भी उसने रोना बन्द नहीं किया। जिसकी वजह से घर वालों को शक हुआ तो काफी जोर देने के बाद जब बच्चे से पूछा तब बच्चे ने बताया कि उन दोनों लड़कों ने मेरे साथ गलत काम किया है, जिसके बताने के बाद परिवार के लोग इकट्ठा होकर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे।