बिजली निगम की लापरवाही, 33 हजार केवी का विद्युत तार टूटकर गिरा घर की छत पर, महिला के पैर में आया करंट
Monday, Jul 29, 2024-04:04 PM (IST)
दौसा, 29 जुलाई 2024 । दौसा शहर में बिजली निगम की लापरवाही के चलते 33 हजार केवी का तार टूटकर घर की छत पर जा गिरा । जिससे एक महिला के पैर में करंट लग गया । स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि इन तारों को घरों के ऊपर से हटाने के लिए कई बार बिजली निगम को लिखित में सूचना भी दी जा चुकी है । इसके बावजूद भी विद्युत विभाग का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है, ऐसे में विभागीय अधिकारियों ने आंखे मूंद रखी है । इनकी लापरवाही के चलते यह सारा मामला सामने आया है ।
दरअसल गुप्तेश्वर रोड स्थित शिक्षक कॉलोनी में रविवार शाम 4 बजे अचानक 33 हजार केवी का बिजली का तार टूट कर मकान की छत पर गिरने से कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई । हालांकि कोई बड़ा हादसा सामने नहीं आया है । बता दें कि बिजली का तार टूटकर गिरने से मकान की विंडो के शीशे टूट गए । जिसके बाद कॉलोनी वासियों ने बिजली निगम को सूचना देकर सप्लाई को बंद करवाया ।
इधर नगर परिषद पार्षद आचार्य आशीष शर्मा ने बताया कि अचानक लाइन में फाल्ट आने से तार टूट कर गिर गया । इसको लेकर बिजली निगम को कई सालों से इसकी शिकायत दे रखी थी, लेकिन निगम ने ने तो लाइन की मरम्मत करवाई और न ही लाइन को अंडरग्राउंड करवाया।
वहीं स्थानीय निवासी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि लाइन का तार टूटकर उनके मकान की छत पर गिर गया, लेकिन बड़ा हादसा टल गया । हालांकि आए दिन लाइन में फॉल्ट होते रहते हैं, इसकी शिकायत बिजली निगम को अवगत करवाई हुई है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद ये हादसा हो गया। बिजली निगम को सूचना के बाद बिजली विभाग कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर फिर से इन बिजली के तारों को पोल से कनेक्ट किया गया । लेकिन वह तार अभी भी झूलते हुए नजर आ रहे हैं, जिसके चलते ऐसा हादसा फिर देखने को मिल सकता है ।