अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में मनाया 8 वां सशस्त्र सेनानी दिवस |

1/14/2024 4:35:15 PM

अलवर | भारतीय सेना द्वारा 8 वां सशस्त्र सेनानी दिवस को आज इंदिरा गांधी स्टेडियम में एक रैली के रूप में मनाया गया। यह रैली सशस्त्र बलों के सैनिकों की उत्कृष्ट सेवा और कृतज्ञता का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सेना के जवान, अफसर सहित प्रशासन के अधिकारी मोजूद थे। इस रैली का लक्ष्य भूतपूर्व सेनानियों और वीरनारियों की स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और उनके परिजनों के लिए नवीनतम निधियों एवं रोजगार अवसरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस अवसर पर सैनिकों द्वारा अपने हुनर का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफिटनेंट जनरल नगेंद्र सिंह थे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ये आयोजन सन 2017 से शुरू किया गया था। भारती दस स्थानों पर इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं।इस बार अलवर को चुना गया है क्योंकि अलवर के 263 सैनिक शहीद हो चुके हैं। 30 हजार पूर्व सैनिक परिवार हैं। इसकी तैयारी दो पहले पहले से ही शुरू कर दी गई थी। सैनिकों ने घर घर जाकर पूर्व परिवारों की समस्याओं का निस्तारण करने का प्रयास किया गया। आज भी इस कार्यक्रम में निराकरण किया गया। ये प्रक्रिया चलती रहेगी। इस मेले में पूर्व सैनिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कॉरपोरेट जगत के 40 प्रतिनिधि आएं हैं। जो उनकी क्षमता के हिसाब से रोजगार उपलब्ध कराएगी। पूर्व सैनिक आराम से नौकरी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि सैनिकों की सेवा से भारत अखण्ड और सुरक्षित है। भारत के विकास में भी सैनिकों का योगदान है। इधर, कर्नल अखिल गुप्ता ने बताया कि रैली में रक्षा मंत्रालय के विभिन्न विभाग जैसे, वेतन और भत्ते, संबंधित रेजिमेंटल पेंशन विभाग, ईसीएचएस, सेना कल्याण प्लेसमेंट संगठन, जिला सैनिक बोर्ड,भारतीय सेना पूर्व सैनिक निदेशालय तथा भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना के कैम्प भी लगाए । पूर्व सैनिकों की मांग का मौके पर ही निस्तारण किया गया। राज्य सरकार के सौजन्य से बैंक समस्या निवारण विभाग इत्यादि के कैम्प के साथ-साथ रोजगार मेला भी लगा। उन्होंने बताया कि यह रैली सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिकों के साथ निरंतर समर्थन और नियमित संचार का प्रतीक है। रैली में भूतपूर्व, वीरनारियों एवं उनके परिजनों के लिए निर्धारित स्थानों से रैली स्थल तक आने जाने की सुविधा के साथ-साथ दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई।

Afjal Khan

Advertising