72 साल के बुजुर्ग पिछले 56 साल से निशुल्क कर रहे हैं सर्पों की सेवा !
Monday, Jul 22, 2024-06:26 PM (IST)
आज सावन के पहले सोमवार को पकड़ा कोबरा
जैसलमेर, 22 जुलाई 2024 । जीव सेवा का भी अपना एक अलग जुनून, अलग जज्बा होता हैं। लेकिन कहते हैं, कि बढ़ती उम्र के साथ-साथ हर जज़्बा व जुनून धीमा पड़ जाता हैं। लेकिन आज हम आपसे एक ऐसे बुजुर्ग शख्स की बात करने जा रहे हैं । जिनके जज्बे को सात दशक भी कमजोर नहीं कर सके।
हम बात कर रहे है, जैसलमेर के 72 वर्षीय राजेन्द्र गोपा की । जो इस उम्र में भी निशुल्क सांप पकड़ते है और उन्हें जंगल में छोड़कर आते हैं। राजेंद्र गोपा बताते है कि वो सन् 1968 से निशुल्क सांप पकड़ रहे हैं। जब भी कोई फोन आता हैं, तो वो तुरंत रवाना हो जाते हैं और सांप को पकड़ लेते हैं। वो यह भी बताते है कि पहले सांप दिखने पर लोग उसे मार देते थे। 90 के दशक में जैसलमेर में सर्प लगभग विलुप्त हो रहे थे।
आपको बता दें, कि जैसलमेर में सबसे पहले सांप पकड़ने की मुहिम राजेंद्र गोपा ने ही शुरू की थी। हालांकि कई बार जहरीले सांपों ने उन्हें काट भी लिया । इसके बावजूद भी उनका जज्बा आज तक कम नहीं हुआ । आज श्रावण के पहले सोमवार को राजेन्द्र गोपा ने रीको क्षेत्र में करीब 5 फीट लंबे कोबरा सांप को पकड़ा, जिसे वो भगवान शिव का रूप बताते हैं।