घने कोहरे में बड़ा हादसा: प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप को बस ने मारी टक्कर, 23 घायल
Saturday, Jan 17, 2026-01:25 PM (IST)
प्रतापगढ़। जनपद प्रतापगढ़ में घने कोहरे के चलते शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम में गंगा स्नान करने प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वाहन को बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप सड़क किनारे पलट गई। हादसे में 23 श्रद्धालु घायल हो गए, जबकि पिकअप में कुल 37 श्रद्धालु सवार थे। सभी घायल श्रद्धालुओं को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा नगर कोतवाली क्षेत्र के जोगापुर गांव के पास हाईवे पर हुआ। सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के लोहरौली थाना सांथा क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं और एक ही गांव से माघ मेला एवं मौनी अमावस्या पर संगम स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। प्रतापगढ़ में रात से ही घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई थी। इसी कारण बस चालक पिकअप को समय पर नहीं देख सका और पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना मिलते ही सीओ सिटी प्रशांत राज और नगर कोतवाल सुभाष भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया। चिकित्सकों के अनुसार कई श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है, हालांकि सभी का इलाज जारी है।
हादसे के बाद जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। प्रशासन की ओर से घायलों को हरसंभव चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त पिकअप वाहन को सड़क से हटवाकर प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर यातायात को सामान्य कराया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण घना कोहरा और कम दृश्यता बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
