गजेन्द्र सिंह शेखावत का बड़ा दावा! बिहार में इस बार एनडीए को मिलेगा प्रचंड बहुमत
Thursday, Oct 16, 2025-05:57 PM (IST)

पटना/सोनपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा एवं एनडीए ने सुशासन का नया युग शुरू किया है। बिहार में विकास की गति और ऊंचाइयां इस बात का प्रमाण हैं कि इस बार चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत हासिल होगा।
एनडीए में सीटों का बंटवारा हो चुका
गुरुवार को सोनपुर विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी विनय कुमार सिंह की नामांकन रैली सह आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनडीए में सीटों का बंटवारा हो चुका है। एनडीए पूरे उत्साह और ऊर्जा के साथ चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा सामान्य मानवीय के जीवन में परिवर्तन लाने और महिलाओं को सशक्त करने संबंधी योजनाओं को बिहार में जिस तरह धरातल पर उतरा गया है, उससे निश्चित रूप से एनडीए गठबंधन बिहार की जनता से प्रचंड जीत का आशीर्वाद प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि जहां तक महागठबंधन का सवाल है, मुझे लगता है कि मुझे उनके आंतरिक मामले पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।
हर हाथ में आशीर्वाद, हर चेहरे पर उम्मीद
उधर, नामांकन रैली सह आशीर्वाद यात्रा में जनता का अथाह समर्थन और जोश देखने को मिला, जिसने साबित कर दिया कि जनता के मन में विकास के लिए एनडीए के प्रति अपार भरोसा है। सोनपुर की गलियों, मोहल्लों और चौकों में ऐतिहासिक उत्साह देखने को मिला। हर हाथ में आशीर्वाद, हर चेहरे पर उम्मीद और हर गली में फिर एक बार एनडीए सरकार के उद्घोष ने पूरे क्षेत्र को उत्साह और विश्वास से भर दिया।
विनय कुमार सिंह ने राबड़ी देवी को हराया था
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव में विनय कुमार सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को हराकर सोनपुर सीट पर कब्जा जमाया था।