हर साल क्यों मनाया जाता है विश्व साड़ी दिवस क्या है इसके पीछे का इतिहास
Thursday, Dec 21, 2023-04:09 PM (IST)

दुनियाभर में आज 21 दिसंबर यानी विश्व साड़ी दिवस मनाया जा रहा है आज का दिन महिलाओं के लिए काफी खास होता है. साड़ी पहनने की परंपरा तो काफी समय से चलती आ रही है लेकिन अधिकतर महिलाएं आज भी यही सोचती हैं कि आखिर साड़ी पहनने की परंपरा कब और किसने शुरू की थी?जिसके बाद यह दुनिया में तेजी के साथ फैली और अब तक इस परंपरा का पालन किया जा रहा है. साड़ी न केवल एक डिजाइन की होती है बल्कि अनेक प्रकार की देशों में मौजूद है साड़ियों की डिजाइन हर महीने बदलती रहती ही साथ ही महिलाओं के लिए नई-नई और प्यारी साड़ियों आती रहती हैं.भारत में रहने वाली महिलाएं अधिकतर साड़ी पहनना पसंद करती हैं. शादी हो या किसी रिश्तेदार के यहां जाना हो, महिलाएं अक्सर साड़ी में ही नजर आती हैं. साड़ी पहनना भारत की काफी सालों से परंपरा रही है जिसका आज भी पालन किया जाता है.दुनिया में जब भारतीय परपंरा और रीति रिवाजों की बात होती है तो हमारे दिमाग में कई चीजें आती हैं. इनमें से साड़ी सबसे ज्यादा पॉपुलर मानी जाती है. 21 दिसंबर हर साल महिलाएं मनाती हैं. साथ ही महिलाएं आज के दिन भी नई-नई डिजाइनों की साड़ियों में नजर आती हैं. साड़ी भारतीय महिलाओं की परंपरा रही है जिसका आज भी पालन बड़े ही शौक से किया जाता है. इस भारतीय पोशाक को अब विदेशों में भी काफी पसंद किया जाता है. भारत आईं विदेशी मेहमान भी साड़ी पहनकर भारतीयता का एहसास करती हैं.