जोधपुर में पेट्रोल से भरे टैंकर से टकराया ट्रक, आग लगने से दोनों ड्राइवर की मौत

Friday, Jun 30, 2023-05:33 PM (IST)

जोधपुर जिले के देचू थाना इलाके में बावकास चौराहे पर पेट्रोल से भरे टैंकर और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. जोधपुर ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि दोनों वाहनों के ड्राइवर को निकालने का बिल्कुल भी मौका नहीं मिला. इससे दोनों की मौके पर मौत हो गई. टैंकर जोधपुर से पेट्रोल भर जैसलमेर के लिए जा रहा था. वहीं फलोदी से जोधपुर की तरफ आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई. जानकारी के अनुसार फलोदी से आ रहे ट्रक के ड्राइवर का जला हुआ शव निकाल लिया गया. वहीं पेट्रोल से भरे टैंकर में लगातार विस्फोट होने से देर रात तक आग लगी हुई थी. हादसे के बाद जोधपुर फलोदी हाईवे पर वाहनों की कतार लगने से जाम लग गया, जिसे शाम को खुलवाया गया. फायर बिग्रेड की गाड़ियां बुलाकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन देर रात तक आग लगी रही, अभी तक दोनों गाड़ियों के ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है.


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News