कोटा में स्वास्थ्य व्यवस्था पर नहीं सरकार का ध्यान, आमजन की नहीं कोई सुनने वाला।

Thursday, Feb 23, 2023-04:15 PM (IST)

कोटा संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल मे बिगड़ती चिकित्सा व्यवस्था और अव्यवस्थों के विरोध में आज भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल अधीक्षक का घेराव कर अपनी नाराजगी जताई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अधीक्षक के चेंबर में ही धरना देने की कोशिश की। वहीं अस्पताल परिसर में बनी पार्किंग, अस्पताल की बिल्डिंग, दवा काउंटर सहित अन्य असुविधाओं के बारे में अधीक्षक ने जानकारी दी।

भाजपा नेता गिर्राज गौतम ने बताया कि सरकार चिकित्सा को लेकर बडे बडे दावे कर रही है लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है। वहीं अस्पताल की नई बिल्डिंग का काम पूरा हो चुका है लेकिन पता नही किस नेता और मंत्री के दवाब में उसको शुरू नहीं किया जा रहा है। अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या बढती है लेकिन अस्पताल के पर्ची काउंटर, दवा काउंटर पर लम्बी-लम्बी लाइनें लग जाती है कोई इन मरीजों को सही से जवाब तक नहीं देता है। ऐसे में आज चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही नई बिल्डिंग को शुरू करने सहित व्यवस्थाओं को नहीं सुधारा गया तो आम आदमी को ले जाकर बिल्डिंग का उद्घाटन कर दिया जाएगा।


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News