बारां मेडिकल कॉलेज में कलेक्टर ने विधिवत पूजा कर शुरू कराई कक्षाएं

Tuesday, Oct 15, 2024-02:03 PM (IST)

बारां । जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बारां मेडिकल कॉलेज में पहले सत्र का शुभारंभ विधिवत पूजा कर किया। इसके तहत 15 दिवसीय फाउंडेशन कोर्स होगा। कॉलेज परिसर में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के 78 विद्यार्थियों, अभिभावकों का स्वागत किया गया। समारोह में विद्यार्थियों को व्हाइट कोट सेरेमनी व चरक ऑथ की शपथ दिलाई गई। उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "प्रशासन का हर तरह से सहयोग मिलेगा"। जिला कलेक्टर ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सहरानीय प्रयासों से जिले को बहुत बड़ी उपलब्धि मिली है"। उन्होंने कहा कि "यह सुनिश्चित किया जाए कि विद्यार्थियों को तनाव मुक्त पढ़ाई, आवास और भोजन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो"।  जिला कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं देखी। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज के भवन की व्यवस्था व शैक्षणिक कक्षों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ.सम्पतराज नागर, अधीक्षक डॉ.नीरज शर्मा, प्रिंसिपल डॉ.सीपी मीणा सहित अन्य मौजूद रहे


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News