भूकंप से बचाव के लिए करें ये जरूरी उपाय, जानमाल का नुकसान रोकने में हैं बहुत कारगर
Friday, Jul 21, 2023-03:24 PM (IST)

राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में आज अल सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये एक बार आकर ही नहीं रूका लगातार तीन बार भूकंप झटके महसूस किए गए। पहला भूकंप सुबह करीब 4 बजकर 9 मिनट पर आया। इसकी तीव्रता काफी तेज थी और तेज कंपन से लोगों की नींद खुल गई और लोग अपने घरों के बाहर आकर खड़े हो गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक पहला भूकंप सुबह 4 बजकर 9 मिनट पर आया है। भूकंप की तीव्रता 4.5 रही और इसका केंद्र बिंदू जयपुर ही रहा। भूकंप के झटके से लोगों में घबराहट फैली, लेकिन किसी भी नुकसान की खबर नहीं मिली है। जधानी में लंबे समय बाद इतना तेज भूकंप का झटका महसूस किया गया। दूसरी और तीसरी बार आया भूकंप सामान्य रहा। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत आने वाले राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) ने लोगों को भूकंप से बचाव के कुछ उपाय जारी किए हैं. अगर लोग भूकंप से पहले, भूकंप के दौरान और उसके बाद इन जरूरी सावधानियों पर अमल करें तो जानमाल का नुकसान काफी हद तक कम किया जा सकता है.
भूकंप आने पर क्या करें?
- अगर भूकंप के वक्त आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं.
- घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें.
- भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें.
- अगर रात में भूकंप आया है और आप बिस्तर पर लेटे हैं हैं तो लेटे रहें, तकिए से सिर ढक लें.
- घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें.
- अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढंके.
- मलबे के नीचे खुद की मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को बजाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाश सके.
- अगर आपके पास कुछ उपाय ना हो तो चिल्लाते रहें और हिम्मत ना हारें.
भूकंप आने पर क्या ना करें
- भूकंप के वक्त अगर आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें.
- अगर आप गाड़ी चला रहे हो तो उसे रोक लें और गाड़ी से बाहर ना निकलें. किसी पुल या फ्लाइओवर पर गाड़ी खड़ी ना करें.
- भूकंप के समय अगर आप घर में हैं तो बाहर ना निकलें.
- अगर आप भूकंप के वक्त मलबे में दब जाएं तो माचिस बिल्कुल ना जलाएं. इससे गैस लीक होने की वजह से आग लगने का खतरा हो सकता है.
- भूकंप आने पर घर में हैं तो चलें नहीं. सही जगह ढूंढें और बैठ जाएं.
- घर के किसी कोने में चले जाएं. कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें.
- भूकंप के वक्त लिफ्ट के इस्तेमाल बचें. कमज़ोर सीढ़ियों का इस्तेमाल न करें. लिफ्ट और सीढ़ियां दोनों ही टूट सकती हैं.
- भूकंप में अगर मलबे में दब जाएं तो ज़्यादा हिले नहीं और धूल ना उड़ाएं. आपके आप-पास जो चीज़ मौजूद हो उसी से अपनी मौजूदगी जताएं.
- भूकंप के दौरान आप पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं
भूकंप की स्थिति के लिए पहले से तैयारी कैसे करें?
- आपको एक इमरजेंसी किट बनाकर रखनी चाहिए जिसमें आपके जरूरी दस्तावेज, खाना, पानी और फर्स्ट की चीज हो.
- घर के सामान को सुरक्षित रखने की कोशिश करें और छत या किसी दीवार के गिरने की स्थिति में जरूरी सामान को बचाने के उपाय करें.
- अपने परिवार के लिए एक इमरजेंसी प्लान तैयार करें जिसमें हर व्यक्ति के कामकाज या जिम्मेदारी का जिक्र हो.
भूकंप आने पर क्या करें?
- अगर भूकंप के वक्त आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं.
- घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें.
- भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें.
- अगर रात में भूकंप आया है और आप बिस्तर पर लेटे हैं हैं तो लेटे रहें, तकिए से सिर ढक लें.
- घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें.
- अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढंके.
- मलबे के नीचे खुद की मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को बजाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाश सके.
- अगर आपके पास कुछ उपाय ना हो तो चिल्लाते रहें और हिम्मत ना हारें.
भूकंप आने पर क्या ना करें
- भूकंप के वक्त अगर आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें.
- अगर आप गाड़ी चला रहे हो तो उसे रोक लें और गाड़ी से बाहर ना निकलें. किसी पुल या फ्लाइओवर पर गाड़ी खड़ी ना करें.
- भूकंप के समय अगर आप घर में हैं तो बाहर ना निकलें.
- अगर आप भूकंप के वक्त मलबे में दब जाएं तो माचिस बिल्कुल ना जलाएं. इससे गैस लीक होने की वजह से आग लगने का खतरा हो सकता है.
- भूकंप आने पर घर में हैं तो चलें नहीं. सही जगह ढूंढें और बैठ जाएं.
- घर के किसी कोने में चले जाएं. कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें.
- भूकंप के वक्त लिफ्ट के इस्तेमाल बचें. कमज़ोर सीढ़ियों का इस्तेमाल न करें. लिफ्ट और सीढ़ियां दोनों ही टूट सकती हैं.
- भूकंप में अगर मलबे में दब जाएं तो ज़्यादा हिले नहीं और धूल ना उड़ाएं. आपके आप-पास जो चीज़ मौजूद हो उसी से अपनी मौजूदगी जताएं.
- भूकंप के दौरान आप पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं
भूकंप की स्थिति के लिए पहले से तैयारी कैसे करें?
- आपको एक इमरजेंसी किट बनाकर रखनी चाहिए जिसमें आपके जरूरी दस्तावेज, खाना, पानी और फर्स्ट की चीज हो.
- घर के सामान को सुरक्षित रखने की कोशिश करें और छत या किसी दीवार के गिरने की स्थिति में जरूरी सामान को बचाने के उपाय करें.
- अपने परिवार के लिए एक इमरजेंसी प्लान तैयार करें जिसमें हर व्यक्ति के कामकाज या जिम्मेदारी का जिक्र हो.