गर्मियों से पहले ही पानी की किल्लत, महिलाओं ने सड़क की जाम, पेयजल की मांग
Friday, Mar 19, 2021-09:07 PM (IST)
राजस्थान में पानी का संकट यूं तो अब आम बात हो चुकी है. गर्मियां शुरू हो रही हैं और पानी कि किल्लत से लोगों के परेशान होने के दिन भी आ गए हैं. लेकिन दौसा के लालसोट में लोगों को अभी से पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है. इसी समस्या को लेकर अब लालसोट क्षेत्र की महिलाएं सड़कों पर उतर आईं हैं. लालसोट में महिलाओं ने पेयजल समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया. सड़क पर बैठकर महिलाओं ने अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की.