बजट को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी, बीजेपी बोली- बजट चुनावी स्टंट
Thursday, Feb 25, 2021-06:26 PM (IST)
गहलोत सकार के बजट 2021-22 को लेकर अब सियासत गरमाने लगी है. बजट को लेकर अब सत्ता पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है. इधर सत्ता पक्ष के मंत्री जहां बजट को अब तक का सबसा अच्छा बजट बता रहे हैं, तो वहीं विपक्ष इस बजट में कुछ भी नया ना होने की बात कह रहा है. विपक्ष का आरोप है कि सरकार ने अभी तक पिछले साल के बजट की घोषणाओं को पूरा नहीं किया है. वहीं विपक्ष के आरोपों का जवाब सत्ता पक्ष की ओर से भी बखूबी दिया जा रहा है।