सालासर से सरकार बनाने की तैयारी में वसुन्धरा !, भाजपा में आंख मिचौली, वसुन्धरा ने खेल ली सियासी होली.

3/4/2023 1:52:10 PM

राजस्थाज विधानसभा चुनाव का रण सज रहा है। जिसके लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों के सियासी सूरमाओं ने कमर कस ली है। इस में ab पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की पलटन भी फ्रंट फूट के खेलने को तैयार है । अक्सर देखा गया है कि वसुंधरा राजे अपनी सियासी पारी की शुरुआत देव दर्शन से ही करती है । इस बार भी वसुंधरा राजे ने सालासर बालाजी धाम को चुना है ।

यूं तो वसुंधरा राजे का जन्मदिन 8 मार्च यानी महिला दिवस के दिन आता है। लेकिन होली के त्योहार के चलते उन्होंने इस बार 4 मार्च को ही अपना जन्मदिन मनाने का फैसला किया है । बता दें कि सालासर में वसुंधरा राजे के आयोजन को लेकर भव्य पंडाल लगाया गया है ।  राजे ने अपने जन्मदिन के जश्न ku शुरुआत सालासर बालाजी के दर्शन और पूजा कर की । इसके बाद वो आयोजन स्थल पहुंची । जैसे ही वसुंधरा राजे पंडाल में पहुंची, उनके समर्थकों ने इस बार वसुंधरा सरकार के नारे लगाने शुरू कर दिए। वहीं मंच पर मौजूद संतों ने मंत्रोचार कर वसुंधरा राजे को तिलक लगाया और माला पहनाई । इसके बाद वसुंधरा ने मंच ग्रहण किया ।

मंच पर वसुंधरा के साथ मौजूद लोग 

रामनारायण बूंदी पूर्व सांसद 
पूर्व विधान सभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल
कालीचरण सर्राफ के साथ तमाम 
अर्जुन लाल मीणा सांसद 
नंदलाल बंसीवाल पूर्व विधायक
सासंद दुष्यंत सिंह
विद्यायक अशोक लाहोटी
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी
पूर्व विद्यायक राम भींचर
पूर्व मंत्री श्री चंद कृपालनी
चुनी लाल गरासिया एससी मोर्चा अध्यक्ष 
विश्व नाथ मेघवाल पूर्व विधायक
विधायक बगरू कैलाश मेघवाल
पूर्व मंत्री मंगलाराम कोहली
शिव राज पलड़ा यूवा कार्यकर्ता
पूर्व विधायक द्रोपदी मेघवाल
ओटा राम देवासी पूर्व मंत्री
विधायक पूराराम चौधरी
देव जी पटेल जालोर सिरोही सांसद
सुर्य कांता व्यास विधायक
संतोष अहलावत झुंझुनूं सांसद
गोपीचंद मीणा विधायक
चूरू संसद राहुल कसवा

Afjal Khan

Advertising