राजस्थान बजट 2021-22- 25 जिलों में खुलेंगे नर्सिंग कॉलेज, राजस्थानी फिल्मों की GST पर छूट
Wednesday, Feb 24, 2021-08:57 PM (IST)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2021-22 पेश किया. जिसमें स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए राजस्थान मॉडल ऑफ पब्लिक हेल्थ लागू करने की घोषणा की गई है. इसके लिए सरकार की ओर से यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दी जाएगी, जिसमें परिवार को 5 लाख की चित्सा बीमा की सुविधा मिल सकेगी. वहीं बजट में कृषक साथी योजना लागू करने की घोषणा भी की गई है. मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत अब 1 लाख 60 हजार की जगह 2 लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का एलान किया गया.
