जयपुर में बोले पीएम मोदी- कांग्रेस जीरो नंबर की हकदार, मोदी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी

Monday, Sep 25, 2023-06:07 PM (IST)

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे। पीएम मोदी यहां राजस्थान बीजेपी द्वारा पिछले कई दिनों से जारी परिवर्तन संकल्प यात्रा का समापन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने सरकार चलाई है, वह जीरो नंबर की हकदार है, इसलिए राजस्थान के लोगों ने ठान लिया है कि गहलोत सरकार को हटाकर भाजपा को वापस लाएंगे। पीएम मोदी ने आगे कहा कि लोग यह याद रखें कि मोदी का मतलब है- गारंटी पूरी होने की गारंटी। यदि भाजपा सरकार आई तो पेपर लीक करने वाले माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि पीएम मोदी ने राजस्थान पहुंचकर सबसे पहले धानक्या में दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनकी जन्मस्थली पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की थी। इसके बाद दादिया में सभा स्थल पर ओपन जीप में खड़े होकर लोगों के बीच गए। यहां महिला कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। जयपुर में मोदी की साढ़े चार साल बाद सभा हुई है। तो चलिए पीएम मोदी के भाषण की कुछ खास और बड़ी बाते आपको बताते हैं... 

पीएम मोदी के भाषण की खास बातें...

1. मोदी का मतलब- गारंटी पूरी होने की गारंटी 
सभा को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी बोले- मैं जयपुर ऐसे समय आया हूं, जब भारत का गौरव सातवें आसमान पर है। जहां कोई नहीं पहुंच पाया, चांद की उस सतह पर भारत पहुंचा है। पूरी दुनिया भारत के पराक्रम से हैरान है। अनेक दशकों से हमारी माताएं-बहनें लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण की आस लगाए बैठी थी, उनकी यह उम्मीद आपके वोट की ताकत ने पूरी करके दिखाई है। आपके वोट ने मुझे चुना और मैंने आपकी सेवा की गारंटी दी। आज आपकी ये गारंटी मैंने पूरी कर दी है। आप लोग यह याद रखें कि मोदी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी।

2. मैं जो कहता हूं, वो करता हूं।
मैं अनगिनत बार राजस्थान आया हूं, लेकिन माताओं-बहनों की इतनी बड़ी सभा को पहली बार संबोधित कर रहा हूं। मुझे तो बस कड़ी मेहनत करनी है और मैं पूरी तरह से आपकी सेवा में लगा हुआ हूं।' मैं जो भी कहता हूं, करके दिखता हूं। इसलिए मेरी गारंटी में दम होता हैं। मैं यह बात हवा में नहीं कह रहा हूं, मेरा 9 साल का ट्रैक रिकॉर्ड है।

3. भ्रष्टाचारियों पर चल रहा डंडा सब देख रहे हैं- मोदी 
मोदी ने वन रैंक-वन पेंशन का वादा किया था, वह गारंटी मोदी ने पूरी कर दी है। अब तक इस पेंशन से लोगों को 70 हजार करोड़ रुपए मिल चुके हैं। कांग्रेस सिर्फ 500 करोड़ से वन रैंक-वन पेंशन देना चाहती थी। जब नीयत साफ होती है, खुद पर भरोसा होता है तो गारंटी पूरी करना सरकार की पहचान बन जाती है। हमने भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्रवाई की गारंटी दी थी, आज देश के भ्रष्टाचारियों पर कानून का जो डंडा चल रहा है, वह आप सब देख रहे हैं। तीन तलाक के खिलाफ कानून लाकर हमने मुस्लिम महिलाओं के आंसू पोंछे।

4. महिला आरक्षण का काम 30 साल पहले कर सकती थी कांग्रेस
जो कांग्रेस महिला आरक्षण की बात कर रहे हैं, वे यह काम 30 साल पहले कर सकते थे, लेकिन कांग्रेसी कभी यह चाहते ही नहीं थे। आज भी नारी शक्ति वंदन अधिनियम के समर्थन में मन से नहीं, बल्कि आप सभी बहनों के परिणामस्वरूप सीधी लाइन में आए हैं। कांग्रेस और उसके घमंडिया साथी महिला आरक्षण के घोर विरोधी हैं। इतने बड़े फैसले को भी वो भटकाने में लगे हैं, यूपीए सरकार के दौरान जिन्होंने यह बिल रोका है, कांग्रेस के साथी अभी भी दबाव बना रहे हैं, इसलिए राजस्थान की महिलाओं को सतर्क रहना है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस हमारी पहचान मिटाने की तैयारी कर रही है। ये सनातन धर्म को मिटाना चाहते हैं, इसलिए राजस्थान इस चुनाव में ही नहीं, हर चुनाव में घमंडिया गठबंधन को आइना दिखाएगा।

6. लाल डायरी में छिपी हैं कांग्रेस की काली करतूतें- मोदी 

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने लाल डायरी को पेपर लीक का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में जितनी बार पेपर लीक होते हैं, लोग परेशान होते हैं। राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने पर पेपर लीक करने वाले माफियाओं पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। युवाओं से खिलावाड़ करने वाले किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं लाल डायरी पर पीएम मोदी ने कहा कि लाल डायरी में काली करतूतें छिपी हैं। हर जगह कट और कमीशन फैला है, इसलिए यहां कौन पैसा लगाना चाहेगा? इसलिए यहां औद्योगिक विकास पिछड़ा हुआ है। कानून व्यवस्था भ्रष्ट है, इससे मेरी माताओं-बहनों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है।


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News