अलवर में आवारा कुत्तों के आतंक से दहशत में लोग
Tuesday, Feb 04, 2025-01:18 PM (IST)
अलवर में आवारा कुत्तों का आतंक, नगर निगम की लापरवाही पर उठे सवाल
अलवर शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर के विभिन्न इलाकों में इन कुत्तों के हमलों से अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं। खासकर बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों के लिए यह स्थिति बेहद खतरनाक बनती जा रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर निगम से इस समस्या के समाधान की मांग की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
वार्ड नंबर 20 नवाबपुरा में हालात गंभीर
शहर के वार्ड नंबर 20 नवाबपुरा मोहल्ले में आवारा कुत्तों का खतरा लगातार बढ़ रहा है। स्थानीय निवासी राजू शर्मा और ओमप्रकाश मेहिन्द्रता ने बताया कि आए दिन आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं, जिससे कई लोग घायल हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद नगर निगम ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
स्कूली बच्चों और राहगीरों को सबसे ज्यादा खतरा
आवारा कुत्तों का झुंड अक्सर गलियों और मुख्य सड़कों पर घूमता रहता है और राहगीरों को अपना निशाना बनाता है। कई बार छोटे बच्चों और स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों पर कुत्ते झपट पड़ते हैं, जिससे वे डर और दहशत के साए में जी रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि अकेले चलने वाले लोगों पर भी ये कुत्ते हमला कर देते हैं, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं।
नगर निगम की लापरवाही पर आक्रोश
नगर निगम को बार-बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन की यह लापरवाही किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। अगर समय रहते इन आवारा कुत्तों को पकड़कर अन्यत्र नहीं भेजा गया तो स्थिति और भयावह हो सकती है।
निवासियों की मांग: जल्द हो समाधान
इस बढ़ती समस्या को देखते हुए निवासियों ने नगर निगम से आवारा कुत्तों को पकड़कर अन्य स्थानों पर स्थानांतरित करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यह समस्या जल्द से जल्द हल होनी चाहिए ताकि आम जनता सुरक्षित महसूस कर सके और बच्चों को भय के बिना स्कूल भेजा जा सके।