जोधपुर में बढ़ रहे कुत्तों के आतंक से लोगों में दहशत

Tuesday, Feb 04, 2025-03:33 PM (IST)

जोधपुर में विदेशी पर्यटकों पर आवारा कुत्तों का हमला

जोधपुर में घूमने आए दो विदेशी पर्यटकों पर आवारा कुत्तों के हमले की घटना सामने आई है, जिसमें वे घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया गया। इस घटना के बाद नगर निगम की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि शहर में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पहले भी चिंता का विषय रही है, लेकिन प्रशासन अब तक इस समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं निकाल पाया है।

एक ही दिन में दो हमले, बढ़ी चिंता

मंगलवार को जोधपुर घूमने आईं दो विदेशी पर्यटक इस समस्या का शिकार बनीं। पहले एक पर्यटक को कुत्ते ने पैर में काट लिया, कुछ ही घंटों बाद दूसरी पर्यटक पर भी हमला हुआ। लगातार हुई इन घटनाओं से नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने पहले भी इस समस्या की शिकायत की थी, लेकिन उनकी शिकायतों को नजरअंदाज किया जाता रहा है।

स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता, पहुंचाया अस्पताल

पहली घटना पचेटिया हिल्स क्षेत्र की है, जहां घूमने निकली एक विदेशी पर्यटक पर अचानक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और कुत्ते को भगाया, लेकिन तब तक महिला के पैर में गंभीर घाव हो चुका था। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे नवचौकिया अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया।

दूसरी घटना तूरजी का झालरा क्षेत्र में हुई, जहां एक और विदेशी महिला पर्यटक को आवारा कुत्तों ने काट लिया। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला और उन्होंने नगर निगम से तुरंत कार्रवाई की मांग की।

शहर में बढ़ता आवारा कुत्तों का आतंक

जोधपुर के ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों पर हर दिन सैकड़ों विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं। पुरानी हवेलियां, बावड़ियां, पारंपरिक बाजार और ऐतिहासिक किलों की सैर करने वाले पर्यटकों के लिए आवारा कुत्ते अब खतरा बनते जा रहे हैं। इन घटनाओं के बाद नगर निगम की लापरवाही फिर से चर्चा में आ गई है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि नगर निगम को जल्द से जल्द आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या का समाधान निकालना चाहिए, ताकि पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और जोधपुर की पर्यटन छवि को कोई नुकसान न पहुंचे।


Content Editor

Liza Chandel

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News