आम जनता को बेहतर पुलिस सेवा प्रदान करना हमारा लक्ष्य
Wednesday, Dec 11, 2024-07:16 PM (IST)
झालावाड़ | पुलिस लाइन में बुधवार को पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर की अध्यक्षता में पुलिस अधिकारियों व कमर्चारियों की सम्पर्क सभा हुई, जिसमें पुलिस अधीक्षक तोमर ने संबोधित किया। सम्पर्क सभा में पुलिस कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं और सुझावों को रखा। पुलिस अधीक्षक ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित निवारण के लिए संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। जिसमें पुलिस अधीक्षक तोमर ने संबोधित करते हुए निर्देश दिए कि पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को पूर्ण अनुशासन में रहने, आमजन में पुलिस का विश्वास बनायें रखनें, टीम भावना सें कार्य करने, पुलिस विभाग की स्वच्छ छवि व उच्च आचरण बनाये रखने, अपराधियों से किसी भी प्रकार की मिलीभगत नही रखनें, किसी भी अपराध में संलिप्तता नहीं रखने, मोबाईल फोन का सावधानी से उपयोग करने, साईबर फॉड से सचेत व जागरूक रहने, कोई भी पुलिस अधिकारी/जवान पुलिस युनिफॉर्म में कोई रील वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं करने, सोशल मीडिया का सोंच-समझकर सावधानी से उपयोग करने पुलिस विभाग की गरिमा व व्यक्तिगत अनुशासन बनाये रखने एवं थाने पर आने वाले परिवादियों व आगन्तुकों के साथ बेहतर व्यवहार करने हेतु हिदायत दी गई।
सभा में कुल 275 अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे:सम्पर्क सभा में चिंरजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विजय कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाबूलाल मीणा, अतिरक्त पुलिस अधीक्षक, संचित निरीक्षक पुलिस लाईन, थानाधिकारीगण थाना कोतवाली झालावाड़, झालरापाटन, महिला थाना झालावाड़, मण्डावर, कार्यालय पुलिस अधीक्षक, पुलिस लाईन एवं थानों के 275 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों एवं मंत्रालयिक कर्मचारीगण सम्मिलित हुऐ जिसमें पुलिस जवानों ने व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याओं से अवगत कराया।