पानी ना मिलने से 60 गांवों में बिगड़े हालात, 5 लाख लोगों पर मंडराया जल संकट

5/6/2021 3:23:29 PM

यूं तो राजस्थान में पानी का संकट कोई नई बात नहीं है. लेकिन जब प्रशासन की अनदेखी के कारण पानी की किल्लत हो जाए तो लोगों का गुस्सा तो फुटेगा ही. राजस्थान के बीकानेर-बाड़मेर और कई शहरो में जल संकट मंडरा रहा है. साढ़े पांच लाख से ज्यादा की आबादी पानी के लिए तरस रही है और ये सब इंदिरा गांधी नहर में पानी खत्म होने के कारण हो रहा है. मरम्मत के लिए बंद हुई इंदिरा गांधी नहर में अब 10 या 15 दिन का ही पानी बचा हुआ है.

Pankaj Pande

Advertising