पुजारी के मौत मामले में विधायक हुडला का व्यापारियों को समर्थन, बोले- अहित नहीं होने देंगे

Saturday, Apr 17, 2021-08:28 PM (IST)

दौसा के महुला के शंभू पुजारी मामले में एक बार फिर नया मोड़ आया है. विधायक ओम प्रकाश हुडला के बयान के बाद सियासत एक बार फिर गरमाती नजर आ रही है. विधायक ने सांसद किरोणी लाल मीणा की सभी मांगों का जायज ठहराते हुए कहा कि सरकार को किरोड़ी लाल मीणा की सभी मांग मान लेनी चाहिए.


News Editor

Pankaj Pande

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News