हरिभजन गुर्जर हत्याकांड को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

9/16/2023 4:55:32 PM

टोंक जिले के रोहित गांव निवासी हरिभजन गुर्जर हत्याकांड को लेकर एक बार फिर से परिजन आक्रोशित होकर धरने पर बैठ गए...और दो दिन का अल्टिमेटम दिया है दो दिन में अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो थाने का घेराव के साथ सड़क और रेलमार्ग जाम करने की चेतावनी दी है....इस आंदोलन को कांग्रेसी नेता मुरली राम गुर्जर ने अपना समर्थन दिया है टोंक जिले के उनियारा में रोहित गांव निवासी हरिभजन गुर्जर की हत्याकांड को लेकर सात महीने बाद एक बार फिर आंदोलन मुखर होने लगा है.बीते दिन परिजन सैकड़ों ग्रामीणों को साथ सवाई भोज  गुर्जर छात्रावास से उपखंड कार्यालय तक जूलुस निकाल विरोध प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.....और तीन दिन का अल्टिमेटम देकर परिजन ग्रामीणों के साथ उपखंड कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए... परिजनों ने कहा कि अगर पुलिस तीन दिन में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करेंगी तो अनिश्चितकालीन धरना देंगे...इसके साथ पुलिस थाने का घेराव,सड़क और रेलमार्ग जाम करेंगे....इस दौरान कांग्रेसी नेता मुरली राम गुर्जर ने अपनी समर्थकों के साथ देर रात धरनास्थल पहुंच पीड़ित परिवार के साथ हर सम्भव मदद और सहयोग का भरोसा दिलाया...और मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिवंगत हरिभजन गुर्जर के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है...अगर पुलिस ने दो दिन में हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया तो वह थाने का घेराव करेंगे.

Afjal Khan

Advertising