डीग में पेयजल किल्लत से परेशान होकर महंत बजरंगदास बाबा चढ़ा पानी की टंकी पर
Tuesday, Oct 22, 2024-10:55 AM (IST)
डीग। जिले में पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग को लेकर महंत बजरंग दास बाबा पानी की टंकी पर चढ़ जाने से जिला प्रशासन और जलदाय विभाग हरकत में आ गया जहां सूचना पाकर तत्काल उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और बाबा को समझाइश कर टंकी से नीचे उतारा गया। बाबा महंत बजरंग दास ने बताया कि पिछले काफी दिनों से पानी की समस्या आ रही है जहां एक तरफ एक वार्ड में गंदा दूषित पानी आता है जिसको पीने के लिए हम मजबूर है वहीं कामां गेट मोक्ष धाम के सामने टंकी काफी समय से बनकर तैयार हो गई है जिसमें अभी तक पानी सप्लाई चालू नहीं किया गया है इस मामले को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है लेकिन आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई जिस मामले को लेकर में पानी टंकी पर चढ़ गया। अगर इस मामले में जल्द कोई सुनवाई नहीं की गई तो आत्मदाह करने को मजबूर होना पड़ेगा वहीं जल विभाग के अधिकारी सुमित ने बाबा को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही एक महीने के अंदर कामां गेट मोक्ष धाम के सामने बनी टंकी में पानी सुचारु कर दिया जाएगा जिससे आप लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।