बिना हाथों के स्विमिंग कर जीते मेडल, अब आर्थिक तंगी लगा रही सपनों की उड़ान पर ब्रेक

2/23/2021 3:49:31 PM

जोधपुर के रहने वाले पिंटु गहलोत उन लोगों के लिए एक मिसाल हैं जो कहते हैं कि हादसों के बाद जिंदगी को सवारना आसान नहीं होता. पिंटु जब छठी कक्षा में पढ़ते थे तब एक हादसे में पिंटु का दायां हाथ कट गया. लेकिन इसके बाद भी पिंटू ने हार नहीं मानी और अपनी जिंदगी को एक दिशा दी. स्विमिंग में पिंटू एक अच्छा मुकाम हासिल कर रहे चुके हैं. राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीत चुके हैं, लेकिन साल 2019 में करंट लगने से पिंटू का दूसरा हाथ भी खराब हो गया. डॉक्टरों को कोहनी से नीचे का हिस्सा काटना पड़ा.


News Editor

Pankaj Pande

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News