भारतीय वायुसेना को मिली ‘धारशक्ति’
Saturday, Feb 08, 2025-06:04 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_18_03_597765253thumbnail.jpg)
पाकिस्तान-चीन सीमा पर तैनात होगा नया इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम
भारतीय वायुसेना अब पाकिस्तान और चीन की सीमाओं पर अपनी नई इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (ईडब्ल्यू) प्रणाली धारशक्ति को तैनात करने जा रही है। यह अत्याधुनिक प्रणाली दुश्मन के रडार और संचार प्रणालियों को जाम करने में सक्षम होगी। खास बात यह है कि धारशक्ति इजरायली स्कॉर्पियस जी सिस्टम से भी अधिक प्रभावी और उन्नत मानी जा रही है।
कैसे काम करेगा धारशक्ति?
धारशक्ति एक ग्राउंड-बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर और जैमिंग सिस्टम है, जिसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने विकसित किया है। हाल ही में इसके सफल परीक्षण पूरे किए गए हैं और अब इसे भारतीय वायुसेना को सौंपा जा रहा है। यह प्रणाली न केवल दुश्मन के रडार और संचार प्रणालियों को बाधित करेगी, बल्कि सीमा के करीब उड़ने वाले लड़ाकू विमानों, ड्रोन और अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को भी निष्क्रिय कर देगी।
धारशक्ति की प्रमुख विशेषताएँ
- रडार जैमिंग – यह दुश्मन के एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल (AWACS) रडार को जाम करने की क्षमता रखता है।
- स्मार्ट संचार अवरोधन – एन्क्रिप्टेड संचार प्रणालियों और नेविगेशन सिस्टम को निष्क्रिय करने में सक्षम है।
- स्ट्राइक क्षमता – सिन्थेटिक अपर्चर रडार (SAR) जैसी आधुनिक प्रणालियों को बाधित करने की क्षमता।
- रणनीतिक बढ़त – यह प्रणाली भारत की रक्षा और आक्रामक इलेक्ट्रॉनिक युद्ध क्षमताओं को मजबूत बनाएगी।
-
हवाई सुरक्षा को मिलेगा नया आयाम
धारशक्ति की तैनाती से भारतीय वायुसेना को रीयल-टाइम इंटेलिजेंस और बेहतर सुरक्षा कवच मिलेगा। खासकर मौजूदा समय में जब भारत अपनी हवाई रक्षा प्रणाली को और उन्नत करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रहा है, यह सिस्टम एक बड़ी रणनीतिक बढ़त दिलाएगा।
इस अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर प्रणाली के आने से भारतीय वायुसेना दुश्मन की किसी भी संभावित हरकत का पहले से अनुमान लगाकर सटीक और प्रभावी जवाब देने में सक्षम होगी।