सीकर में तेज रफ्तार फिर बनी काल का ग्रास, भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल, मचा हाहाकार

Tuesday, Oct 29, 2024-05:21 PM (IST)

 

सीकर, 29 अक्टूबर 2024 । सीकर के लक्ष्मणगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है । जहां एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है । दरअसल, लक्ष्मणगढ़ में एक निजी बस पुलिया से टकरा गई । जिसके बाद हादसे में 11 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि 30 से ज्यादा की संख्या में लोग घायल हो गई । आनन फानन में लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है । 

PunjabKesari

सालासर से नवलगढ़ जा रही थी निजी बस
आपको बता दें कि मंगलवार को करीब दोपहर दो बजे सालासर से नवलगढ़ जा रही बस लक्ष्मणगढ़ में ही पुलिया से टकरा गई । जिसमें बस का ड्राइवर साइड का पूरा हिस्सा चकनाचूर हो गया । वहीं हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा तफरी मच गई । घटना में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोगों के घायल होने से हड़कंप मच गया । ऐसे में लोगों ने पुलिस को सूचना दी । जिसके बाद जिला पुलिस मौके पर पहुंची, जहां घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से लक्ष्मणगढ़ और सीकर अस्पताल पहुंचाया । जबकि सभी शवों को अस्पताल में मोर्चरी में रखवा दिया है । जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा । 

PunjabKesari

तेज रफ्तार बस पुलिया से टकराई, मचा हड़कंप 
वहीं सूचना के बाद जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा और एसपी भवन भूषण यादव, सिटी डीएसपी शाहीन सी और एडीएम रतन कुमार भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया । बताया जा रहा है कि बस को लक्ष्मणगढ़ पुलिया से बायीं तरह से जयपुर-बीकानेर रोड की ओर जाना था। ऐसे में बस तेज रफ्तार में होने के कारण पूरी तरह घूम नहीं पाई और सीधे पुलिया से जा टकराई । जिससे बस का आगे का हिस्सा भी पूरी तरह से खत्म हो चुका है । 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर दुख जताया
हालांकि घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी दुख जताया है । उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोकसंतप्त परिवारजनों के साथ हैं। संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें। ॐ शांति

PunjabKesari


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए