गौशाला के नाम पर लाखों का फर्जीवाड़ा, कुछ ऐसे पैसे ऐंठते थे संचालक
Saturday, Mar 20, 2021-08:52 PM (IST)
राजस्थान के जैसलमेर में कुछ लोग जानवरों का हक भी खा रहे हैं. गौशालाओं के नाम पर यहां गौशाला संचालक लाखों रुपये अनुदान राशि उठाते हैं लेकिन गौशाला में एक भी गौवंश नहीं रखा जाता. अब पशुपालन विभाग ने ऐसे संचालकों पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है. जैसलमेर में पशुपालन विभाग की टीम के निरीक्षण में संचालकों की पोल खुल गई. 25 गौशालाओं का निरीक्षण और सत्यापन करने के बाद जो रिपोर्ट सामने आई वो वाकई हैरान करने वाली थी. तकरीबन 12 गोशाला ऐसी थी जहां एक भी गाय नहीं मिली.