राजस्थान के बारां जिले में उग्र प्रदर्शन
Monday, Jan 20, 2025-07:38 PM (IST)
राजस्थान के बारां जिले में उग्र प्रदर्शन
भाजपा नेता पप्पू धाकड़ पर हमले के विरोध में प्रदर्शन
राजस्थान के बारां जिले में सोमवार को धाकड़, मालव और किराड़ समाज के लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में लोग धाकड़ छात्रावास में एकत्रित हुए और शहर में रैली निकालकर जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया। यह विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता पप्पू धाकड़ पर हुए जानलेवा हमले के खिलाफ किया गया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि हमले में शामिल सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो।
पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव
प्रदर्शन के दौरान समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द उचित कार्रवाई करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र कदम नहीं उठाए, तो धाकड़ समाज बड़े स्तर पर आंदोलन करेगा।
धाकड़ महासभा के उपाध्यक्ष का बयान
धाकड़ महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. रविकुमार नागर ने कहा कि धाकड़ समाज शांति में विश्वास रखता है, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ा। उन्होंने प्रशासन और नेताओं को इस स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया।
पप्पू धाकड़ पर हमला और राजनीतिक षड्यंत्र
डॉ. नागर ने आरोप लगाया कि जब पप्पू धाकड़ ने छबड़ा विधानसभा से दावेदारी पेश की, तभी से उनकी राजनीति को खत्म करने की साजिश रची गई। हमले में पप्पू धाकड़ के शरीर में 15 जगह फ्रैक्चर हुए हैं।
किराड़ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का बयान
किराड़ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम मेहता ने कहा कि घटना को 15 दिन बीत जाने के बाद भी सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। उन्होंने प्रशासन से आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
धाकड़ समाज का सामूहिक विरोध
धाकड़ समाज के सदस्य डीपी धाकड़ ने बताया कि राजस्थान के 12 जिलों में सर्व धाकड़ समाज के लोग एकजुट हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है और विधायक प्रताप सिंह सिंघवी के संरक्षण में आरोपी पल रहे हैं।
पुलिस जांच और कानूनी कार्रवाई
गौरतलब है कि छीपाबड़ौद क्षेत्र के भाजपा नेता पप्पू धाकड़ पर 5 जनवरी को जानलेवा हमला हुआ था। परिजनों ने दो आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया, जिसके बाद पुलिस ने विधायक प्रताप सिंह सिंघवी समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच सीआईडी द्वारा की जा रही है।