आंधी-तूफान से नष्ट हुई किसानों की फसलें, जल्द मुआवजा देगी सरकार

3/27/2021 9:03:50 PM

राजस्थान में बीते दिनो आए आंधी तूफान और ओलवृष्टि ने किसानों की फसलों को पूरी तरह तबाह कर दिया. जिसके बाद से ही किसानों के सामने आर्थिक संकट मंडराने लगा है. वहीं अब सरकार भी किसानों को लेकर गंभीर हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी जिला कलेक्टर को किसानों के बीच जाकर उनके नुकसान की रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए हैं. इसी के तहत बीकानेर के जिला कलेक्टर नमित महेता ने खाजूवाला, पूगल, बज्जू सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया.

Pankaj Pande

Advertising