Delhi – Mumbai Expressway: उद्घाटन के 24 घंटों के बाद ही हादसे का शिकार हुआ एक्सप्रेस-वे

Monday, Feb 13, 2023-06:57 PM (IST)

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे के सोहना दौसा खंड का उद्घाटन किया था। इस बात को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते कि यहां एक दुर्घटना हो गई। दरअसल भांडारेज के समीप दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर जुगाड़ और कार के बीच हो गई। इस हादसे में एक युवक घायल हो गया। जिसे दौसा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उद्घाटन होने के 24 घंटों के भीतर ही दुर्घटना होने से अब हाईवे पर सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं। 

वहीं दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे की खूबियों की बात करें तो यह 3 एनिमल अंडरपास वाला एशिया का पहला एक्सप्रेस-वे है। साथ ही इस एक्सप्रेस वे पर प्रदूषण कम करने के लिए 10 लाख से अधिक पौधे लगाए जा रहे हैं। बता दें कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से राजस्थान के सात जिले कनेक्ट हो रहे हैं। इनमें अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी और कोटा शामिल हैं। वहीं यह एक्सप्रेस वे दिल्ली मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को और ताकतवर बनाने का काम करेगा। साथ ही यहां मालगाड़ियों के लिए जो रास्ता बना है उसका 550 किलोमीटर से अधिक भाग राजस्थान में है। इससे राजस्थान सीधे गुजरात और महाराष्ट्र के बंदरगाह से जुड़ेगा। जिससे राजस्थान में उद्योग लगाना और ज्यादा आसान हो जाएगा।
 


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News